40 लोगों से पांच करोड़ रुपए की ठगी की आशंका

फ्लैट देने के नाम पर 40 ग्राहकों से धोखाधड़ी करने के आरोपी बिल्डर और आर्किटेक्ट मणिशंकर सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सिविल लाइन पुलिस में कुदुदंड निवासी आईटीआई कोनी के सेवानिवृत्त प्रशिक्षक डीके खत्री ने मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी ने उससे फ्लैट दिलाने के नाम पर सन् 2013 में 12.50 लाख रुपए लिए। अनुबंध के मुताबिक सन् 2016 में उन्हें फ्लैट मिल जाना चाहिए था लेकिन फ्लैट का निर्माण करने के बजाय प्रस्तावित जमीन पर उसने प्लाटिंग कर दी और उसे दूसरे ग्राहकों को बेच दिया। यह जमीन खमतराई में डीएलएस कॉलेज के पीछे स्थित है। फ्लैट न बनाकर दूसरों को जमीन बेचने की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक आरिफ एच. शेख से शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई थी। पीड़ित का कहना है कि उनके अलावा कई और लोगों से आरोपी सोनी ने इसी तरह की धोखाधड़ी की है जिसकी कुल रकम पांच करोड़ है।

कल रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी आर्किटेक्ट को उसके मुंगेली नाका स्थित दफ्तर से गिरफ्तार कर लिया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here