बिलासपुर। एसईसीएल में जी. श्रीनिवास ने वित्त निदेशक का प्रभार ग्रहण कर लिया है। सीएमडी पीएस मिश्रा व अन्य अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है।
श्रीनिवासन मद्रास यूनिवर्सिटी के छात्र रहे उसेक बाद चार्टर्ड एकाउन्टेट की डिग्री हासिल की। 1987 में उन्होंने करियर की शुरूआत वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड नागपुर से की थी। बजट, ट्रेजरी, टैक्सेशन और कार्पोरेट एकाउंट में उनका 26 सालों का अनुभव है। कोल इंडिया के एफआईसीओ माड्यूल के कार्यान्वयन में उनकी विशेष भूमिका रही। उन्होंने पूर्व में भी एसईसीएल में कार्पोरेट एकाउन्ट सहित अन्य जिम्मेदारियों का सफलता से निर्वाह किया है।