सिरगिट्टी थाने के अंतर्गत आने वाले मानिकपुर ग्राम में आज शाम पुलिस ने आठ व्यवसायियों को धर दबोचा है। केटरिंग के काम से जुड़े हरू भाई के फॉर्म हाउस पर पुलिस ने छापा मारा और इनसे 6 लाख 21 हजार सौ रुपए जब्त किए।

पकड़े गए लोगों में हेमूनगर का आनंद जिवानी, रामा ग्रीन सिटी के सामन लाल अधीजा, हेमूनगर के जसपाल गुलचंदानी, हेमूनगर के ही विजय विधानी, अकलतरा के जयहिंद कॉलोनी के मनोरंजन कुमार ताती, राजकिशोर नगर के अक्की वाधवानी, टिकरापारा के हरगोविन्द भाई और हेमूनगर के जीवत राम रोहरा शामिल हैं। इनमें विजय विधानी को एक बड़े भाजपा नेता का भाई बताया जा रहा है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here