बिलासपुर। सिविल लाइन पुलिस ने शहर के बाहरी इलाके में एक बड़े होटल पर दबिश देकर व्यवसायी परिवार के 21 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है। इनमें पिता पुत्र भी शामिल हैं। इनसे 3 लाख 51 हजार रुपये और 28 मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं।
सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेन्द्र स्वर्णकार ने बताया कि उसलापुर स्टेशन के समीप स्थित अलका एवेन्यू के भीतर स्थित रॉयल पार्क में बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर जुआ खेलने की खबर मिलने पर कल रात छापा मारा गया था। टीम ने जिन लोगों को पकड़ा है उनमें से अधिकांश शहर के प्रमुख बाजारों में व्यवसायी अथवा उनके बेटे हैं। सभी के खिलाप जुआ एक्ट के अलावा कोविड-19 को देखते हुए महामारी अधिनियम की धारा 188 के अंतर्गत भी कार्रवाई की गई है। पकड़े गये लोगों में रोशन डिडवानी, आकाश कुमार, अमित गुप्ता, कपिल कुकरेजा, भावेश टहिल्यानी, कान्हा चौधरी, संजय डोड़वानी, अविनाश नारवानी, जय सिरवानी, नीरज सोनी, मोहित लालवानी, सौरभ बजाज, प्रशांत कटेलिहा, महेश लालचंदानी, मंदीप गांधी, किशोर कुकरेजा, गौरव रावलानी, लखन जोनवानी, प्रवीण देवांगन, मोहन दगड़े और गुबिना सिंह शामिल हैं।