बिलासपुर। गोंडपारा सिंधी कॉलोनी में कोतवाली पुलिस ने रवि रामानी के घर पर छापा मारकर आईपीएल का सट्टा पकड़ा। उसके साथियों को कुदुदंड और मध्यनगरी चौक से पकड़ा गया।
कोतवाली थाना प्रभारी कलीम खान ने बताया कि 22 सितम्बर की रात सूचना मिली कि राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के लिये शहर में सट्टेबाजी हो रही है। पुलिस ने गोंडपारा से आरोपी रवि रामानी को, मध्यनगरी चौक से लव वर्मा तथा कुदुदंड से अभिजीत दुबे को गिरफ्तार किया। सभी की उम्र लगभग 32 साल है। वे आईपीएल क्रिकेट में हार-जीत का दांव लगा रे थे। इनके पास से करीब 50 लाख की सट्टा पट्टी व नगद 14 हजार रुपये जब्त किये गये। आरोपियों से सात मोबाइल फोन व एक एलईडी टीवी भी जब्त किया गया है। इनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में एएसआई शिव चंद्रा, प्रधान आरक्षक अमित टोप्पो, आरक्षक गोकुल जांगड़े, दीपक उपाध्याय, राजेश नारंग की भी अहम् भूमिका रही।