बिलासपुर। एसईसीएल मुख्यालय, नेहरू शताब्दी नगर स्थित गांधी उद्यान में महात्मा गांधी की 156वीं जयंती श्रद्धा और आदर के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक हरीश दुहन, निदेशक (एचआर) बिरंची दास, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) आर.सी. महापात्रा, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन सहित विभागाध्यक्ष, श्रम संघ प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

‘स्पेशल कैंपेन 5.0’’ की शुरुआत 

इस अवसर पर सीएमडी हरीश दुहन ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि गांधीजी का जीवन हमें स्वच्छता, सादगी और सेवा की प्रेरणा देता है। इसी भावना के साथ एसईसीएल ‘‘स्पेशल कैंपेन 5.0’’ की शुरुआत कर रहा है, जो 31 अक्टूबर तक चलेगा।

विदित हो कि कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के तहत एसईसीएल ने सार्वजनिक स्थानों, कार्यालय परिसरों और नदियों के किनारों पर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान सफाई मित्रों के सम्मान समारोह और विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। अब 31 अक्टूबर तक चलने वाले इस स्पेशल कैंपेन 5.0 के माध्यम से स्वच्छता को और बढ़ावा दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here