बिलासपुर। सरकण्डा पुलिस ने वाहन किराये पर लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर वाहनों को बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों की निशानदेही पर ईको कार और बोलेरो पिकअप जब्त किए गए हैं। प्रकरण में अन्य वाहनों की बरामदगी शेष है।

प्रार्थी राजप्रकाश द्विवेदी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मोहम्मद अनीस खान ने उनके वाहन मराजो M2 (क्रमांक CG 16 CM 4771) को किराये पर लेकर फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दिया। वाहन की सर्विसिंग के मैसेज पर प्रार्थी को पता चला कि वाहन को परवेज आलम अंसारी ने रवि कुमार टंडन को बेचा है। पुलिस ने आरोपी रवि कुमार टंडन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने रायपुर से मुख्य आरोपी अनीस को उसके साथी मोहम्मद आरिफ और परवेज आलम अंसारी के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अन्य वाहनों को भी किराये पर लेकर फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने की बात स्वीकार की। शबाना खातून की ईको कार (क्रमांक CG 04 NM 3019) और रामप्रसाद कश्यप की बोलेरो पिकअप (क्रमांक CG 10 AC 5919) बरामद की गई है। अन्य वाहन बरामद किए जाने बाकी हैं। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here