बिलासपुर। गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय प्रो आलोक कुमार चक्रवाल ने आज विश्वविद्यालय की नई आधिकारिक वेबसाइट ggu.ac.in लॉन्च किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में आईटी सेल के कोऑर्डिनेटर प्रो. अमित कुमार सक्सेना ने नई वेबसाइट के कलेवर, रंग रूप, डिजाइन, इनपुट टूल्स ग्राफिक्स एवं अन्य तकनीकी विषय में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि वेबसाइट के निर्माण में भारत सरकार के समस्त दिशा-निर्देशों का पालन किया गया है।
इस मौके पर कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट उसके उपयोगकर्ता के मन-मस्तिष्क में संस्था का प्राथमिक परिचय प्रदान करती है। वेबसाइट की विषयवस्तु सुलभ, सरल, सटीक एवं मूल्य आधारित होनी चाहिए। वेबसाइट के डायनेमिक स्वरूप में आने से अब विभाग अपनी प्राथमिकताओँ, उपलब्धियों एवं संभावनाओँ को देश-दुनिया तक सीधे पहुंचा सकेंगे।
वेबसाइट लॉन्च कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. शैलेन्द्र कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये। नई वेबसाइट लॉन्च कार्यक्रम के पश्चात दोपहर 2 बजे से वेबसाइट का निर्माण करने वाले तकनीकी स्टाफ द्वारा अधिष्ठआताओँ, विभागाध्यक्षों, निदेशकों, ग्रंथपाल, अधिकारियों आदि को वेबसाइट के नये फीचर्स, कंटेट अपलोड एवं विभाग की जानकारियों को अपलोड करने सुविधा के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। संबंधित विभाग उनसे जुड़े पेज पर उपलब्ध जानकारियों को अपडेट कर सकेंगे। वेबसाइट डेवलपर्स के तकनीकी विशेषज्ञ नीतेश जैन व उनकी टीम ने विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों की जिज्ञासाओँ को शांत किया।