बिलासपुर। गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही पुलिस उप-चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिये लगातार गश्त और फ्लैग मार्च कर रहे हैं।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के साथ अधिकारियों व जवानों ने जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में फ्लैग मार्च और कौम्बिंग गश्त की। फ्लैग मार्च के दौरान आम लोगों को आदर्श आचार संहिता की जानकारी देकर उसका पालन करने कहा गया, साथ ही 3 नवंबर को होने वाले मतदान में भाग लेने की अपील की। जिला पुलिस ने उन ग्रामों को चिन्हित कर लिया है जहां शांतिपूर्ण चुनाव के लिये लगातार पुलिस की मौजूदगी रहेगी।