गुड सेमेरिटन कानून को प्रोत्साहित करने के लिए समारोह

बिलासपुर। यातायात पुलिस के तत्वावधान में जिला स्तर पर ऐसे लोगों का सम्मान किया गया जिन्होंने स्वेच्छा  से सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के साथ पुलिस को सूचना दी।

पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर  गुड सेमेरिटन कानून 2015 को प्रोत्साहित किए जाने के लिए यह समारोह आयोजित किया गया।

इस कानून में सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति की सहायता करने वालों के कानूनी संरक्षण का प्रावधान है।

यातायात  के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार बघेल  ने बताया कि जिले के थाना कोतवाली, सिविल लाइन, तारबाहर, तोरवा, सरकंडा, सिरगिट्टी, सीपत, कोनी, रतनपुर , कोटा, चकरभाठा, हिर्री, बिल्हा, मस्तूरी, पचपेड़ी, सकरी से ऐसे नेक व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

यह समारोह प्रार्थना भवन, जल संसाधन विभाग सभागार में सोमवार को रखा गया था। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  ओ0पी0 शर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  संजय ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुंगेली)  कमलेश्वर चंदेल, नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली)  विश्व दीप त्रिपाठी तथा  आरएन यादव नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) भी उपस्थित थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजय ध्रुव  ने बताया कि गुड सेमेरिटन कानून 12 मई 2015 को अधिसूचना जारी कर लागू किया गया है। यह कानून ऐसे व्यक्ति जो सड़क पर हुई दुर्घटना में किसी घायल को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराने के आशय से तत्काल अस्पताल पहुंचाता है, को संरक्षण प्रदान करता है। सहायता करने वाले व्यक्ति को कानूनी अड़चन से भी बचाया जाता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने कहा कि सड़क दुर्घटना कभी भी किसी के साथ घटित हो सकती है, जो हमारे जीवन में गंभीर परिवर्तन ला सकता है। हम रोज अखबारों में पढ़ते हैं फिर भी सड़क दुर्घटनाओं के विषय में गंभीर नहीं होते। जब कोई दुर्घटना घटित होती है तभी इस विषय पर हम सोचते हैं। दुर्घटनाओं के बचाव के उपाय हेलमेट, सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं करते तथा स्कूल वैन आदि में बिना सोचे वाहन की क्षमता से अधिक बच्चों को भेजते हैं। इसके  घातक परिणाम हो सकते हैं।

पुलिस अधीक्षक ने जिले से आए हुए “गुड सेमेरिटन” (मुसीबत में मदद करने वाले नेक इंसान) की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप लोगों ने अपने व्यक्तिगत कामों एवं समय की परवाह किए बिना घायल व्यक्तियों की सहायता कर उन्हें अस्पताल तक पहुंचा कर मानवता का परिचय दिया है। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने से न केवल आप पुलिस की सहायता करते हैं, बल्कि आप समाज के सामने मानवता का आदर्श भी प्रस्तुत करते हैं।

पुलिस अधीक्षक ने नवीन संशोधित केंद्रीय मोटरयान अधिनियम 9 अगस्त 1920 में छत्तीसगढ़ सरकार ने जनहित को ध्यान में रखते हुए इस नवीन संशोधित किया है और केंद्रीय मोटरयान अधिनियम 9 अगस्त 2019 द्वारा संशोधित अधिनियम को जनहित में अपनाया है। ऐसे प्रकरण जिसमें पुलिस द्वारा प्रशमन चालान की कार्यवाही की जाती है उसमें पूर्व की भांति ही अर्थ दंड होगा। हालांकि ऐसे गंभीर प्रवृत्ति वाले यातायात नियम का उल्लंघन जिन से दुर्घटनाओं की संभावना होती है तथा ऐसे मामले जिनका निराकरण न्यायालय में होता है उसमें नया अर्थदंड लागू होगा।  उन्होंने कहा कि विकसित देशों में मोटर व्हिकल एक्ट की जुर्माना राशि हमारे देश से कई गुना अधिक है। वहां पर लोग इन नियमों के प्रति सजग होकर स्वयं इनका पालन करते हैं। ट्रैफिक नियमों के पालन करने से अपनी और दूसरों की जान सुरक्षित रहती है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शर्मा ने बताया कि गुड सेमेरिटन का कार्य मानवीय दृष्टिकोण से अनुकरणीय है। ऐसे मददगारों को पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार से कानूनी प्रक्रिया से पृथक रखा जाएगा।

कार्यक्रम दौरान सड़क दुर्घटना में घायल हुए घायल हुए  गोवर्धन आर्मो निवासी रतनपुर ने अपना अनुभव बताया। एक साल पहले रतनपुर मुख्य मार्ग पर उनकी सड़क दुर्घटना होने से पैर में गंभीर चोट आई और वे मौके पर बेहोश पड़े थे, तब कुछ लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाया जिससे उनकी जान बच सकी। ऐसे सभी “गुड़ सेमेरिटन” को उन्हें हृदय से साधुवाद दिया।

जिले से आए घायलों की मदद करने वाले दीपक पांडे सीपत ,वीरेंद्र सिंह तखतपुर, कोमल ठाकुर तखतपुर, महेंद्र सूर्यवंशी बिल्हा ने अपने विचार रखते हुए इस कार्य को मानवता की सच्ची सेवा बताया। उन्होंने कहा कि हम सदैव घायलों की सहायता में तत्पर रहेंगे। उन्होंने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल ने चिन्हित गुड सेमेरिटन  को प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इनमें शामिल व्यक्तियों के नाम इस प्रकार हैः-

नरेश अग्रवाल हिर्री, योगेंद्र दिवाकर हिर्री, मनोज कौशिक सिरगिट्टी, हरि शंकर सिरगिट्टी, गोवर्धन सिंह रतनपुर, टीकाराम सारथी रतनपुर, अमित मिश्रा कोनी, देवेंद्र सिंह ठाकुर कोनी, सरफराज खान सकरी,  श्रवण कुमार राठौर मस्तूरी, दुलाराम शर्मा मस्तूरी, बसंत कश्यप मस्तूरी, रूद्र प्रताप साहू चकरभाटा, ईश्वर यादव चकरभाटा, ओम गिरी गोस्वामी सीपत, दीपक पांडे सीपत, वीरेंद्र सिंह ठाकुर तखतपुर, कोमल ठाकुर तखतपुर, संतोष कुमार पचपेड़ी, रामलाल अयोध्या पचपेड़ी, शुभम सिंह कोतवाली, गुलशन पटेल कोतवाली, सुरेंद्र बोले तारबाहर, धीरज कुमार सिविल लाइन,  विलेश्वर यादव सिविल लाइन,  बबलू शर्मा सरकंडा, जुगल किशोर पांडे सरकंडा,  गोवर्धन कुर्रे तारबाहर, कमलेश नामदेव तारबाहर, मोहम्मद इसराइल कोटा, कृष्णा पंकज कोटा, महेंद्र सूर्यवंशी बिल्हा, गोवर्धन मौर्य तोरवा तथा दशरथ बिल्हा।

गुड़ सेमेरिटन को बढ़ावा देने में विशेष सहयोग देने के लिए मनोज शर्मा, बंटी वासवानी एवं पारस बजाज को सम्मानित किया गया।

अतिथियों का आभार प्रदर्शन टैफिक एएसपी रोहित बघेल ने किया। इस अवसर पर जिला पुलिस बल एवं यातायात पुलिस के अधिकारी एवं जवान, शहर के गणमान्य नागरिक मीडिया के प्रतिनिधि तथा एनसीसी एवं  एनएसएस की छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मंच संचालन  उमाशंकर पांडे ने किया।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here