बिलासपुर।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर यार्ड में आज सुबह एक मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरने के कारण अनेक पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। कुछ ट्रेनों को बीच से समाप्त किया गया है।
रास्ते में समाप्त की गई गाड़ियां
- गेवरा-रायपुर पैसेंजर बिलासपुर में समाप्त।
- गेवरा-इतवारी बिलासपुर से वापस।
- इतवारी-बिलासपुर भाटापारा में समाप्त।
- डोंगरगढ़-बिलासपुर रायपुर में समाप्त।
देर से चलने वाली गाड़ियां-
- बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस 45 मिनट देर से।
रद्द होने वाली गाड़ियां-
- गेवरा-रायपुर-गेवरा बिलासपुर व रायपुर के बीच रद्द
- गोंदिया-झारसुगुड़ा भाटापारा व झारसुगुड़ा के बीच रद्द।
- गेवरा-इतवारी गेवरा व बिलासपुर के बीच रद्द।
- बिलासपुर-इतवारी भाटापारा व बिलासपुर के बीच रद्द।
- डोंगरगढ़-बिलासपुर रायपुर व बिलासपुर के बीच रद्द।
- रैक के अभाव में कल 1 जनवरी को झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर रहेगी रद्द।
पैसेंजर बनाकर चलाई जा रही गाड़ी
- हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस बिलासपुर व भाटापारा के बीच।
- हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को ही झारसुगुड़ा व रायगढ़ के बीच।