कॉलेज की छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शासकीय अग्रसेन महाविद्यालय बिल्हा के प्रोफेसर रूपचंद अग्रवाल को पुलिस ने घटना के लगभग 15 दिन बाद सक्ती से गिरफ्तार कर लिया है।

प्रोफेसर अग्रवाल के खिलाफ 8 अगस्त को बिल्हा थाने में द्वितीय वर्ष की अनुसूचित जनजाति की एक छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके अनुसार 4 अगस्त को प्रोफेसर अग्रवाल ने उसे कॉलेज में अकेले पाकर अपने कक्ष में बुलाया। पहले प्रोफेसर ने छात्रा से पढ़ाई के बारे में बात की और फिर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा ने घबराकर इसके बाद कॉलेज जाना बंद कर दिया था। परिजनों ने कारण पूछा तो उसने इस घटना के बारे में बताया, जिसके बाद बिल्हा थाने में अपराध दर्ज किया गया।
अपराध दर्ज होने के बाद से आरोपी प्रोफेसर फरार था। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक ने बिल्हा पुलिस को फटकार लगाई थी, इसके बाद उसकी खोजबीन तेज की गई।
बिल्हा थाना प्रभारी आरएस मंडावी ने बताया है कि आरोपी को सक्ती से उसके एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण थाने में की जा रही है।