बिलासपुर। राज्यपाल अनुसुइया उइके रविवार 22 दिसम्बर को शाम 4.30 बजे चकरभाठा एयरपोर्ट पहुंचेंगीं। वे दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सड़क मार्ग से रायपुर प्रस्थान करेंगीं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर तीन बजे हेलीकॉप्टर से बिलासपुर पहुंचेंगे और शाम 6.30 बजे तक जस्टिस तन्खा मेमोरियल रोटरी स्कूल विनोबानगर और सिम्स ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे शाम 6.40 बजे सड़क मार्ग से बिलासपुर से रायपुर प्रस्थान करेंगे।

21 दिसम्बर को रायपुर पहुंचने पर कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष संदीप दुबे और अन्य अधिवक्ताओं ने उनका तथा सांसद सुब्रामि रेड्डी व गजल गायक तलत अजीज का स्वागत किया। बाद में सभी ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से राजभवन में सौजन्य मुलाकात की।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here