बिलासपुर। राज्यपाल रमेन डेका ने शनिवार को बिलासपुर प्रवास के दौरान नेहरू नगर स्थित तेजस्विनी छात्रावास का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने बच्चियों से आत्मीय चर्चा करते हुए उन्हें जीवन में शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी।

राज्यपाल डेका ने छात्राओं से बातचीत में कहा कि जीवन का असली उद्देश्य केवल भौतिक सफलता पाना नहीं, बल्कि एक बेहतर इंसान बनना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा डिग्री लेने का साधन भर नहीं, बल्कि यह व्यक्तित्व निर्माण और सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का सबसे मजबूत जरिया है। एक सच्चे नागरिक की पहचान उसकी सोच और व्यवहार से होती है।

उन्होंने बच्चियों से परिचय लेकर उनकी पढ़ाई, रुचि और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। राज्यपाल ने कहा कि बच्चियों की शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को लेकर शासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

बातचीत के दौरान बच्चियों ने भी खुलकर अपने अनुभव साझा किए। राज्यपाल ने छात्रावास के विकास के लिए 2 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की।

कार्यक्रम में छात्रावास की संचालिका सुलभा देशपांडे ने स्वागत भाषण दिया और बताया कि यहां वर्तमान में 21 बच्चियां रह रही हैं। गरीब और बेसहारा वर्ग की बच्चियों के लिए यहां निःशुल्क रहने और खाने की व्यवस्था की गई है। साथ ही उनकी पढ़ाई का जिम्मा भी छात्रावास समिति उठाती है।

आभार प्रदर्शन समिति की अध्यक्ष डॉ. संजना तिवारी ने किया। इस अवसर पर कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह, नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल, सहायक कलेक्टर अरविंथ कुमारन सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here