बिलासपुर। राज्यपाल अनुसूइया उइके ने मोपका की दुर्घटना में घायल एक बालिका के इलाज के लिये 50 हजार रुपये स्वेच्छानुदान से स्वीकृत किये हैं। सामाजिक कार्यकर्ता व अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला ने राज्यपाल के सचिव सोनमणि बोरा के माध्यम से मोपका निवासी तरुणी सारथी की बेटी के इलाज के लिये सहायता का अनुरोध किया था।
मेरे द्वारा एक बच्ची के एक्सीडेंट में मदद की अपील डाली गई थी, शुरू से ही @sonmonib5 सर का और @ipskabra सर का सहयोग भरपूर मिला, उसमे आज दिनांक को सोनमणि सर के सहयोग से राज्यपाल महोदया @AnusuiyaUikey जी के द्वारा मदद दी गई।@NeelabhCG @thealokputul @rajnithakur1711 @Anuj_cgbasket pic.twitter.com/dUTs1oQGbA
— Advocate Priyanka Shukla (Priya Shukla) (@priyankaaap23) July 3, 2020
यही नहीं राज्यपाल की ओर से आश्वस्त किया गया है कि आगे इस बालिका की प्लास्टिक सर्जरी पर होने वाले खर्च को उठाया जायेगा। इसके लिये उन्होंने रायपुर या बिलासपुर के विशेषज्ञ डॉक्टर से इस्टीमेट बनाकर देने कहा है। राज्यपाल ने बच्ची के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है।