बिलासपुर। ओलम्पिक खेलों के उद्घाटन के अवसर पर एसईसीएल के कर्मियों व उनके परिजनों ने ‘चियर्स फॉर इंडिया‘ मेसैज के जरिए भारतीय टीम का का मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया। कंपनी मुख्यालय परिसर समेत आवासीय कॉलोनियों में तथा कंपनी के विभिन्न संचालन क्षेत्रों में, अलग- अलग स्थानों पर ओलंपिक कट आऊट सजाकर रखे गए हैं, जिनके जरिए कर्मी व उनके परिजन अपने फोटो खीचकर सोशल मीडिया पर हैशटैग ‘आई चियर्स फॉर इंडिया‘ के साथ संदेश शेयर व टैग कर रहे हैं।
विदित हो कि टोक्यो ओलंपिक में भारत ने अब तक का अपना सबसे बड़ा खिलाड़ियों का दल भेजा है। देश के 120 एथलीट 85 इवेन्ट्स में हिस्सा लेंगे। इस ओलंपिक में भारत दो खेलों में पहली बार शिरकत कर रहा है। घुड़सवारी में फवाद मिर्जा तथा फेंसिंग में भवानी देवी ओलंपिक खेल के लिए क्वालीफाई कर चुके है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here