बिलासपुर के एक कोचिंग सेंटर संचालक को कथित रूप से धमकाने व रिश्वत मांगने की शिकायत मिलने पर विभागीय मंत्री के निर्देश पर जीएसटी के सहायक आयुक्त दीपक गिरी को निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक कोचिंग संचालक ने राज्य कर विभाग के बिलासपुर संभाग क्रमांक-2 के संयुक्त आयुक्त दीपक गिरी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। संचालक ने शिकायत में कहा कि गिरी ने न केवल अभद्र व्यवहार किया, बल्कि मानसिक प्रताड़ना, धमकाने और रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया।
शिकायत पर कार्रवाई
शिकायत मिलने के बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल कार्रवाई करते हुए दीपक गिरी को निलंबित करने का आदेश जारी किया। यह आदेश नवा रायपुर वाणिज्यिक कर विभाग के आयुक्त कार्यालय से शुक्रवार को जारी किया गया। सिविल सेवा नियमों के तहत गिरी को रायपुर हेड क्वार्टर में अटैच कर दिया गया है।
वित्त मंत्री की चेतावनी
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने स्पष्ट किया है कि विभागीय अधिकारियों को राजस्व वृद्धि के लिए काम करना चाहिए, लेकिन इसके लिए व्यवसायियों को प्रताड़ित करने की कोई गुंजाइश नहीं है।