बिलासपुर। दयालबंद गुरूद्वारा कमेटी द्वारा कोरोना काल में सेवा दे रहे सिटी कोतवाली के पुलिस जवानों के लिये मास्क व सैनेटाइजर बैग प्रदान किया गया। थाना के इंचार्ज सुनील तिर्की, शिव चंद्रा व कादिर खान को यह सामग्री प्रदान की गई।

इस सहयोग में श्री गुरूसिंग सभा गुरूद्वारा दयालबंद बिलासपुर के कार्यकारी अध्यक्ष मनजीत सिंह अरोरा, प्रीतपाल सिंह गंभीर, असित पाल सिंह जुनेजा, दर्शन छाबडा, हरीश छाबड़ा,पवन अजमानी, बंटी छाबड़ा एवं दौलत खत्री का सहयोग रहा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here