चुनाव के मद्देनज़र जिले के सभी थानों में निगरानीशुदा बदमाशों को बुलाकर उन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आज शाम सरकंडा थाने में पांच लोग लाए, इसी तरह दूसरे थानों में भी कार्रवाई चल रही है।
सभी थानों को पुलिस मुख्यालय ने सूची तैयार करने का निर्देश जारी किया है। ऐसे अपराधी जो चुनाव के दौरान अराजकता फैला सकते हैं, उन पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।
एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर ने बताया कि थानों को निर्देश दिया गया है कि ऐसे अपराधियों की सूची तत्काल तैयार की जाए जो निगरानी शुदा बदमाश गुंडों की श्रेणी में आते हैं। शहर के जितने भी निगरानी शुदा बदमाश गुंडे हैं उन्हें थाने लाया जाएगा और जो सक्रिय हैं उनके खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने बताया कि ऐसे गुंडे बदमाश जो उम्र दराज हो चुके हैं और अब किसी भी तरह के अपराधों में संलिप्त नहीं है उनको माफी भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सैकड़ों ऐसे लोग जो निगरानी बदमाशों के साथ असामाजिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं, उनकी भी पहचान कर ली गई है और उनकी सूची बनाकर उनके खिलाफ भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी।