बिलासपुर। विश्वव्यापी महामारी कोरोना कोविड-19 से बचाव के लिए बिलासपुर के हैहय क्षत्रिय कलचुरि समाज एक लाख दो हजार रुपये का सहयोग किया है।

समाज की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में51000  रुपये एवम प्रधानमंत्री सहायता कोष में 51000 रुपये अतिरिक्त कलेक्टर बीएस उइके को इस राशि के चेक सौंपे गये। राशि शहर के समस्त सामाजिक सदस्यों के सहयोग से एकत्र की गई। इसमें प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर जायसवाल,  महामंत्री मनोज राय, जिला अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल, अजय जायसवाल, संजय महोबे, नीरज जायसवाल, शैलेन्द्र जायसवाल, सीताराम जायसवाल, पार्षद सी एल जायसवाल तुलसी  जायसवाल, प्रवीण राय, सत्येंद्र राय, जी के जायसवाल, डॉ आनंद राय  एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

बिलासपुर के सेवानिवृत्त अभियंताओं ने भी पीएम केयर्स में आज 76 हजार 200 रुपये की सहायता राशि की राशि स्टेट बैंक के माध्यम से आज भेजी। यह राशि राजेन्द्र दवे, राजीव नयन शर्मा, एल.के.गहवई, एस. के. वर्मा आदि ने पहल कर साथियों से एकत्र की।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here