बिलासपुर। शहर से 14 किलोमीटर दूर कोपरा जलाशय में बीते कुछ दिनों से लापता चल रहे युवक की अधजली लाश मिली है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

उसलापुर निवासी गौरव देशमुख (26 वर्ष) पिछले कुछ दिनों से लापता था। सिविल लाइन थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिवार वालों ने दर्ज कराई थी। आज सकरी बाइपास से रायपुर हाइवे की ओर जाने वाले बहतराई ग्राम के कोपरा जलाशय के पास उसकी अधजली लाश मिली है। पुलिस का अनुमान है कि युवक की पहले हत्या की गई है उसके बाद पहचान छिपाने के लिये उसके शव को जलाने का प्रयास किया गया। सकरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here