लॉकडाउन के चलते ब्लड बैंक में रक्त दान करने वालों की संख्या घटी

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दिव्यांग इम्पलाई वेलफेयर एसोसियेशन के सदस्यों ने पूर्व में लिये गये संकल्प के अनुसार आज सिम्स के ब्लड बैंक में रक्त दान किया।

कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन की आपात स्थिति में बहुत से मरीजों को खून उपलब्ध नहीं हो रहा है। कैंसर, थैलिसीमिया, सिकल सेल एवं हीमोफीलिया से ग्रसित मरीजों की जीवन रक्षा के लिये रेलवे के दिव्यांग कर्मचारियों ने आज तीसर बार रक्त दान किया। आज 6 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इनमें संजय मिंज, संजय दत्त,  कौशिक, दिलीप कुमार साहू, रवि नायडू, एवं विपिन शामिल थे। एसईसीआर दिव्यांग ईम्पलाई वेलफेयर एसोसियेशन के अध्यक्ष इंद्रेश कुमार ने लोगों से अपील की है कि वे भी आपात समय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सेवा के इस क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान दें। सिम्स प्रबंधन ने रेलवे कर्मचारियों के इस योगदान की सराहना की है। इंद्रेश कुमार ने कहा कि आगे भी इसी तरह उनका संगठन सेवाएं देता रहेगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here