बिलासपुर। देवी अहिल्या बाई होल्कर यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह में अभिलाषा परिसर बिलासपुर के अधिवक्ता राजेश, संगीता केशरवानी की बिटिया हर्षिता केशरवानी को सीए की उपाधि प्रदान की गई। दीक्षांत समारोह 4 अप्रैल को रखा गया था। हर्षिता को सी ए में ऑल इंडिया रैंक 23वां स्थान मिला। अभी वे आईसीआईसीआई बैंक मुंबई में असिस्टेंट रिलेशनशिप ऑफिसर, ग्लोबल ग्रुप के पद पर कार्यरत हैं।
सुप्रीता कौर सीए की उपाधि ग्रहण करते हुए।

बिलासपुर निवासी समाजसेवी एवं व्यापारी मंजीत सिंह अरोरा, गोपी अरोरा की सुपुत्री सुप्रीत कौर अरोरा तलवार, पति गुणतास सिंह तलवार को इंदौर में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स के कन्वोकेशन में सीए की डिग्री प्राप्त हुई। यह कन्वोकेशन कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद हो सका। कन्वोकेशन में 1150 छात्रों को सीए को डिग्री प्राप्त हुई। इस सफलता का श्रेय सुप्रीत कौर अपने गुरुजन, माता पिता, पति गुणतास सिंह, बहन और भाई को देती हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here