बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती से लगातार शारीरिक शोषण औरबार गर्भपात कराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी को जशपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
सरकंडा पुलिस की जानकारी के अनुसार पीड़िता ने 17 अगस्त 2025 को थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि उसकी पहचान मनीष कुमार साहू उर्फ सूरज (30 वर्ष), निवासी ग्राम नारायण बहली, थाना कांसाबेल, जिला जशपुर से हुई थी। आरोपी ने शादी करने का झांसा देकर उसे किराये के मकान, सरकंडा बुलाया और वहीं पर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा।
इसी दौरान युवती गर्भवती हुई तो आरोपी ने शादी के बाद बच्चा लेने की बात कहते हुए दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। इसके बाद भी आरोपी लगातार संबंध बनाता रहा। दूसरी बार गर्भ ठहरने पर उसने आम जूस में दवा मिलाकर और जबरन टैबलेट खिलाकर गर्भपात कराया। इसके बाद आरोपी ने युवती से दूरी बना ली और शादी से साफ इनकार कर दिया।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 376(2)(एन) भादवि, धारा 89 बीएनएस तथा एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश पांडेय की टीम ने कार्रवाई की।













