गौरेला (जीपीएम) पुलिस ने एक युवती को शादी का झांसा देकर दो साल तक शारीरिक शोषण करने और गर्भवती होने पर शादी से मुकरने वाले आरोपी को मध्यप्रदेश के बुढार से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़िता से मोबाइल के जरिए जान-पहचान बनाई और उसे शादी का भरोसा देकर गौरेला के होटलों में बुलाकर संबंध बनाए थे।

झांसा देकर बनाए संबंध

गौरेला थाना क्षेत्र की 20 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि 2022 में एक शादी समारोह के दौरान उसकी पहचान मध्यप्रदेश के बुढार निवासी शिवम रजक से हुई थी। दोनों ने फोन नंबर साझा किए और करीब छह महीने तक बातचीत जारी रही। इसके बाद आरोपी ने युवती को शादी का झांसा दिया और 2024 में शादी करने की बात कहते हुए गौरेला के विभिन्न होटलों में बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए।

शादी से मुकरने पर शिकायत

2024 के जुलाई तक शादी के वादे पर भरोसा करने वाली युवती ने जब शादी की बात आगे बढ़ाई, तो आरोपी बहाने बनाने लगा। इसी दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई, लेकिन आरोपी ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया। आखिरकार, जब पीड़िता को लगा कि उसके साथ धोखा हुआ है, तो उसने गौरेला थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।

गौरेला पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवम रजक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया और उसे बुढार, मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here