बिलासपुर में दो दिन के भीतर हत्या की तीसरी वारदात
बिलासपुर। गुरुवार रात शहर में कत्ल की फिर एक वारदात हो गई। सरकारी स्कूल के प्राचार्य को एक युवक ने उसके घर के सामने ही हथौड़े और ब्लेड से हमला कर मार डाला। वारदात के बाद सनसनी फैल गई। कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार भी कर लिया। दो दिन के भीतर बिलासपुर में हत्या की तीन घटनाएं हो चुकी हैं।
लिंक रोड में रहने वाले प्रदीप उर्फ दीपक श्रीवास्तव ( 62 वर्ष) पचपेड़ी के शासकीय हाईस्कूल में प्राचार्य थे। उनकी पत्नी अनिता भी शहर के एक सरकारी स्कूल में व्याख्याता हैं। उनकी एक बेटी और बेटा हैं, जो दिल्ली और मुंबई में पढ़ाई कर रहे हैं। रात करीब 10.30 बजे खाना खाने के बाद प्रदीप खाना खाने के बाद घर से बाहर निकले थे। आधे घंटे बाद उनकी पत्नी ने दरवाजे के पास शोरगुल सुना। उसने दरवाजा खोला तो देखा सामने पोर्च पर उनके पति की खून से लथपथ लाश पड़ी है। उनके सिर से काफी खून बह रहा है। बदहवास पत्नी ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। प्राचार्य को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की सूचना मिलने पर तारबाहर से पुलिस पहुंच गई। उसने तुरंत मोहल्ले के चारों ओर घेराबंदी की और संदिग्ध रूप से घूमते हुए एक युवक को हिरासत में ले लिया। उसने अपना नाम सिरगिट्टी थाने के हरदीकला ग्राम का उपेंद्र कौशिक ( 24 वर्ष) बताया। उसने प्राचार्य की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस की पूछताछ से पता चला कि एक छात्रा दूसरे शहर से आकर बिलासपुर में रहती है।
युवक ने बयान दिया है कि प्राचार्य उसकी गर्लफ्रेंड को परेशान करते थे और अपने टीचर होने का फायदा उठाते थे। दूसरी ओर यह बात भी सामने आई है कि आरोपी उपेंद्र छात्रा से मिलता-जुलता था, जिससे प्रदीप श्रीवास्तव नाराज थे और उसे लड़की से संपर्क रखने से मना किया था। रात में जब प्राचार्य टहलने के लिए घर से बाहर आए तो वह घात लगाकर बैठा था। उसने पहले हथौड़े से वार किया, गले पर ब्लेड चला दिया और पास रखे गमले को भी उठाकर उसके सिर पर पटक दिया। जब उसे लगा कि मौत हो गई है तो वहां से निकल गया। हमले के बाद वह मोहल्ले में ही घूम रहा था। उससे पूछताछ जारी है। आरोपी के विरुद्ध हत्या का अपराध दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
वृद्ध डेयरी कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या
बुधवार को बिलासपुर में जमीन दलाल हिस्ट्री शीटर संजू त्रिपाठी की गोली मारकर की गई थी। इसके पहले मंगलवार को एक डेयरी संचालक ने अपने एक वृद्ध कर्मचारी को काम पर नहीं आने के कारण लाठियों से इतना पीटा कि अगले दिन उसकी मौत हो गई।
मंगला में आरोपी कमलेश कश्यप डेयरी चलाता है। यहां का एक कर्मचारी पतिराम यादव (62 वर्ष) कुछ दिन पहले बीमारी के कारण छुट्टी लेकर मुंगेली के पास अपने गांव चकराकुंड चला गया था। कमलेश ने उसे फोन करके काम पर वापस बुलाया तो उसने बताया कि उसकी तबीयत अब भी ठीक नहीं हुई है। वह कुछ दिन बाद आएगा। आरोपी को लगा कि वह काम छोड़ रहा है। आरोपी कमलेश अपने एक साथी को लेकर उसके गांव पहुंच गया। जैसा कि उसके बेटे शिवशंकर ने पुलिस को बताया है कमलेश ने गांव पहुंचकर उसके पिता की जमकर पिटाई की। बीच बचाव के लिए पहुंचे लोगों से भी धक्का मुक्की की। उसकी मां पर भी कमलेश ने थप्पड़ चला दी। पिता को जबरदस्ती गाड़ी में बिठाकर वह बिलासपुर ले आया। मंगला की डेयरी में लाने के बाद उसकी लाठी-डंडे से पिटाई की गई। पिटाई से जब पतिराम मृतप्राय हो गया तो उसे सिम्स में दाखिल कराने के लिए ले गए। वहां डॉक्टरों ने पतिराम को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आरोपी कमलेश ने रविशंकर को फोन करके बताया कि तुम्हारे पिता की तबीयत यहां खराब हो गई थी और सिम्स में उसकी मौत हो गई है। रविशंकर ने सिम्स में आकर देखा तो पिता के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे। डॉक्टरों ने भी बताया कि उसके साथ मारपीट हुई है। रविशंकर की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी डेयरी संचालक कमलेश को गिरफ्तार कर लिया।