वर्तमान शिकायत- मूत्र में जलन, मूत्र आर / एम- सामान्य, तरल सेवन -800 मिलीलीटर, मूत्र उत्पादन- 500 मिलीलीटर। कोई नई शिकायत नहीं वे न्यूरोलॉजी, कार्डियो, नेफ्रो, यूरो और आंतरिक चिकित्सा से युक्त डॉक्टरों की देखभाल में हैं। डॉक्टरों की देखभाल में उचित दवाएं मिल रही हैं।
-डॉ. श्रद्धा दास, मेडिकल ऑफिसर सेन्ट्रल जेल बिलासपुर।
-डॉ. प्रमोद महाजन, सीएमएचओ बिलासपुर
वीडियो जारी कर अमित ने आज शाम लगाया था जबरिया डिस्चार्ज करने का आरोप
पार्टी की ओर से कहा गया-किसी बाहरी तत्व ने अफवाह फैलाई
बिलासपुर। गौरेला में न्यायिक अभिरक्षा के दौरान तबियत खराब होने के कारण अपोलो हास्पिटल में दाखिल पूर्व विधायक अमित जोगी ने आज शाम आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दबाव के कारण अस्पताल से जबरन डिस्चार्ज किया जा रहा है ताकि दो दिन बाद जमानत के लिए लगाई गई अर्जी पर सुनवाई को प्रभावित किया जा सके। रात नौ बजे सरकारी चिकित्सकों ने उनका मेडिकल रिपोर्ट जारी कर बताया है कि उन्हें दवाएं दी जा रही है। कुछ रिपोर्ट्स का इंतजार है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की ओर से यह स्पष्टीकरण आ गया कि अमित जोगी को डिस्चार्ज किये जाने की अफवाह किसी बाहरी तत्व द्वारा फैलाई जा रही है।
अमित जोगी का बीते तीन दिनों से अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है। वे फर्जी जन्म पत्र तैयार करने के आरोप में न्यायिक अभिरक्षा में गौरेला उप-जेल भेजे गये थे, जहां उनकी तबियत ख़राब हो गई थी। कल उन्हें आईसीसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। आज शाम अमित जोगी का अस्पताल के बेड में अपनी पत्नी और सास की मौजूदगी में बनाया गया वीडियो जारी किया गया है। इसमें अमित जोगी ने आरोप लगाया कि उनकी एमआरआई कराई गई, बल्ड सैंपल लिया गया और भी कई तरह के टेस्ट लिये गये हैं, जिनकी रिपोर्ट आने में दो तीन दिन लगेंगे। इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन द्वारा कहा जा रहा है कि वे अभी डिस्चार्ज हो जायें। जब रिपोर्ट आ जायेगी तो फिर भर्ती कर लेंगे। अमित का कहना है कि एक निजी अस्पताल के प्रबंधन पर इस तरह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हस्तक्षेप कर रहे हैं ताकि 11 सितम्बर को हाईकोर्ट में होने वाली उनकी जमानत याचिका को प्रभावित किया जा सके। अब तक मुझे पता था कि बघेल मेरे पीछे हाथ धोकर पड़े हैं अब पता चल रहा है कि वे नहा-धोकर पीछे पड़े हैं।
अमित ने वीडियो में बताया कि उनकी हालत सामान्य नहीं है। वे नित्यक्रिया भी नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें इतनी अधिक दवाएं दी जा रही है कि लगातार नींद आ रही है।
दूसरी ओर जनता कांग्रेस के प्रवक्ता विक्रांत तिवारी ने बताया कि अमित जोगी को डिस्चार्ज किये जाने की अफवाह इसलिये फैल गई क्योंकि अपोलो परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया था। लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ठाकुर को सूचना मिली तो उन्होंने अस्पताल पहुंचकर प्रबंधन से इस बारे में जानकारी ली।अस्पताल प्रशासन ने पुष्टि की कि उन्हें डिस्चार्ज करने की बात कोरी अफवाह है। उनके आगे इलाज की तैयारी की जा रही है और टेस्ट रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा भी की जा रही है।