बिलासपुर। कोरोना काल में हो रही परेशानी को लेकर हाईकोर्ट में स्वतः संज्ञान जनहित याचिका सहित अन्य जनहित याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है। शासन की तरफ से जवाब प्रस्तुत कर बताया गया कि टीकाकरण का प्रमाण-पत्र सीजी टीका की वेबसाइट पर उपलब्ध है। कोई परेशानी हो रही है तो 104 पर कॉल करें। सुनवाई के दौरान प्रमाण-पत्र की मांग के लिए दायर जनहित याचिका को कोर्ट ने समस्या का समाधान होने पर निराकृत कर दिया।
मामले की सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा व न्यायाधीश पीपी साहू की युगलपीठ में हुई। कोरोना के हालात को लेकर हाईकोर्ट ने स्वयं संज्ञान लेकर जनहित याचिका पर सुनवाई शुरू की है। इसके साथ ही टीकाकरण प्रमाण-पत्र के वितरण में गड़बड़ी को लेकर वरूणेन्द्र मिश्रा ने अधिवक्ता राकेश पाण्डेय के माध्यम से जनहित याचिका प्रस्तुत की थी। इसके अलावा तुषारधर दीवान, हिमांशु चौबे, न्यायिक कर्मचारी संघ ने अलग-अलग जनहित याचिकाएं लगाई थीं। सुनवाई के दौरान अधिवक्ता राकेश पाण्डेय ने हाईकोर्ट को बताया कि शिकायतों का अब निदान हो चुका है। केन्द्र सरकार द्वारा टीकाकरण कराया जा रहा है, जिसका लोगों को प्रमाण-पत्र सही तरीके से मिल रही है। इस जानकारी के बाद हाईकोर्ट ने यह जनहित याचिका निराकृत कर दी। इसके अलावा नेशनल फोरम ऑन प्रिसन रिफोर्मस समेत कोरोना काल में जान गंवाने वाले वकीलों को मुआवजा देने की मांग करने वाले स्टेट बार काउंसिल की जनहित याचिका पर 16 जुलाई को सुनवाई होगी। अधिवक्ता देवर्षि सिंह ने अधिवक्ता निमेश शुक्ला और अविनाश प्रताप सिंह की ओर से दो हस्तक्षेप आवेदन प्रस्तुत कर मृत कोरोना मरीजों के सम्मानजनक अंतिम संस्कार की बात की गई है।