दो दिन से झमाझम, किसानों के चेहरे खिले

कल शाम के बाद आज सुबह से फिर हो रही बारिश ने एक तरफ किसानों को राहत दी तो दूसरी ओर शहर में जगह-जगह जमा पानी से आवागमन में भारी दिक्कत हो रही है। सीवरेज और मरम्मत के नाम पर सड़कों में हुई जगह-जगह खुदाई ने दिक्कत और बढ़ा दी है।

आज सुबह शहर में करीब एक घंटे तक मूसलाधार पानी गिरा। कल शाम को भी करीब एक घंटे तक बारिश हुई थी। यह बारिश पूरे जिले में दर्ज की गई।

किसान पिछले कई दिनों से ऐसी वर्षा की प्रतीक्षा कर रहे थे। जिन किसानों ने धान की बुआई कर दी है उन्हें भी इससे फायदा है और रोपा पद्धति से थरहा लगाना चाहते हैं उनको भी लाभ हुआ है। अरपा में पिछले एक हफ्ते से पानी बह रहा है। पेन्ड्रा क्षेत्र में हुई बारिश के चलते सोमवार को बारिश की धार और तैज हो गई है और पानी शनिचरी पुल को छूने लगा है।

लोग काफी दिनों बाद अरपा में आए तेज बहाव को देखने के लिए पहुंच भी रहे हैं।

दूसरी ओर शहर के भीतर हालत खराब है। हर बार की तरह शहर की नालियों की सफाई के दावे खोखले साबित हुए हैं। पुराना बस स्टैंड, सदर बाजार, श्रीकांत वर्मा मार्ग, लखीराम ऑडिटोरियम के बाहर दो फीट तक पानी भर गया है। लोगों को आने-जाने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह बजबजाती नालियों का कचरा बाहर आ गया है, जिससे बदबू भी आ रही है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here