बिलासपुर। महाअधिवक्ता कार्यालय के पीआरओ को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद हाईकोर्ट को 10 जुलाई तक के लिये बंद कर दिया गया है।
हाईकोर्ट के प्रभारी रजिस्ट्रार जनरल दीपक कुमार तिवारी द्वारा रविवार को एक आदेश जारी कर यह जानकारी दी गई है।
ज्ञात हो कि कल 4 जुलाई को महाअधिवक्ता कार्यालय को पीआरओ के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद बंद कर दिया गया है और महाधिवक्ता समेत सभी स्टाफ क्वारांटीन पर चले गये हैं।
महाधिवक्ता कार्यालय के पीआरओ को कोरोना….
हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस के फैलाव की आशंका को देखते हुए 10 जुलाई तक हाईकोर्ट की सभी अदालतों, रजिस्ट्रार कार्यालय बंद रहेंगे। आगे इस आदेश में कोई संशोधन होगा तो उसे आगे जारी किया जायेगा।
कोरोना महामारी का प्रकोप शुरू होने के बाद से ही हाईकोर्ट में सामान्य कामकाज प्रभावित है। बहुत जरूरी मामले ऑनलाइन सुने जा रहे हैं लेकिन इसी तरह के आवश्यक मामलों को जिनकी वर्चुअल सुनवाई नहीं हो पा रही है, प्रत्यक्ष भी सुना जा रहा था, जिस पर अब 10 जुलाई तक रोक रहेगी।