20वें दिन बिलासपुर मर्चेन्ट एसोशिएशन एवं स्वर्णकार समाज बिलासपुर धरने पर बैठा

बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के अखंड धरना आंदोलन के  20वें दिन बिलासपुर मर्चेन्ट एसोशिएशन  एवं स्वर्णकार समाज के सदस्य धरने पर बैठे। दूसरी ओर छत्तीसगढ उच्च न्यायालय ने पूर्व में निराकृत एयरपोर्ट संबंधित जनहित याचिका में पुनः सुनवाई के लिये लगाये गये आवेदन को स्वीकार कर याचिका को पुनः प्रभावी कर दिया है। साथ ही निजी एयरलाईंस कंपनियों को भी अब याचिका में पक्षकार बनाया जायेगा।

एयरपोर्ट आंदोलन में बिलासपुर मर्चेन्ट एसोशियेशन व्यापार विहार के प्रतिनिधियों ने कहा कि वे एयरपोर्ट न होने के कारण रोजगार और व्यवसाय में बिलासपुर क्षेत्र कितना पिछड़ता जा रहा है। सुनील सोनथलिया ने आक्रोश व्यक्त करते हुये कहा कि हर सरकार रायपुर को ही पूरा छत्तीसगढ मानकर काम करती है और हम लगातार विकास की दौड़ में पिछडते जा रहे हैं। जय प्रकाश मित्तल ने समिति के प्रयासों की सराहना करते हुये बिलासपुर से दिल्ली तक हर जगह आंदोलन की सहायता व सहयोग का वचन दिया। प्रतिष्ठित व्यवसायी मोतीराम पमनानी व ललित वाधवानी ने कहा कि 150-200 करोड़ रूपये की लागत के बिलासपुर एयरपोर्ट प्रोजेक्ट को ठण्डे बस्ते में डालना वस्तुतः हमारे खिलाफ एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। स्वर्णकार समाज बिलासपुर की ओर से रामेश्वर प्रसाद सोनी ने कहा कि आज मध्यम वर्गीय लोगों के लिये भी हवाई सुविधा आवश्यक हो चुकी है। विभिन्न जगहों पर आने-जाने और पर्यटन के लिए बिलासपुर एयरपोर्ट अनिवार्य है। ऐसा होने पर अमरकंटक और अचानकमार में पर्यटन को बढावा मिलेगा। नंदू सोनी ने कहा कि जनसंघर्ष के बिना बिलासपुर की कोई मांग कभी भी पूरी नहीं हुई, इसलिये सड़क पर आकर हमें लड़ाई लड़नी होगी। स्वर्णकार समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष संतोष सोनी ने आम जनता का आव्हान किया कि वे स्वस्फूर्त होकर इस जन कल्याणकारी मांग से जुड़े।

आज धरने में बिलासपुर मर्चेन्ट एसोशियेशन की ओर से पवन वाधवानी, नानक राम खण्डूजा, राजू धिमेचा, विनोद कुमार, कमल माधवानी, विशाल जिवनानी, रज्जू अग्रवाल, नटवर लाल शर्मा, रमेश वाधवानी आदि भी शामिल हुए।

स्वर्णकार समाज बिलासपुर की ओर से  दिनेश कुमार सोनी, द्वारिका प्रसाद सोनी, धनेश्वरी सोनी, पवन सोनी, दिवाकर स्वर्णकार, ईश्वरलाल सोनी, छन्नूलाल सोनी, के.के.सोनी, विशाल सोनी, आदि शामिल हुये।

अन्य प्रमुख जनों में चन्द्र प्रकाश जांगडे, अशोक भण्डारी, महेश दुबे, मनोज तिवारी, अभय नारायण राय, राकेश शर्मा, नीरज अवस्थी, पंकज सिंह, गोपाल दुबे, समीर अहमद, आशीष खत्री, डॉ.तरू तिवारी, रशीद बख्श, बद्री यादव, रामदुलारे रजक, दीपांशु श्रीवास्तव, कमल सिंह ठाकुर, रघुराज सिंह, केशव गोरख, सुभाष सराफ, अमित नागदेव, संजय पिल्ले आदि ने भाग लिया।

कल 21वें दिन धरना आंदोलन में कुशवाहा समाज बिलासपुर के प्रतिनिधि शामिल होगें।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here