केन्द्र से भी मांगा जवाब कितने टीके कब तक भेजेंगे
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने आज राज्य शासन को आदेश दिया कि वह 18 प्लस का वैक्सीनेशन तत्काल शुरू करे जिसे 4 मई के आदेश के बाद रोक दिया गया है। साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार से यह बताने कहा है कि वह छत्तीसगढ़ को कब-कब कितना वैक्सीन उपलब्ध करा रही है।
हाईकोर्ट में स्वत संज्ञान पिटिशन के साथ-साथ अनेक हस्तक्षेप याचिकाओं पर आज चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेमन और जस्टिस पीपी साहू की डबल बेंच में आगे की सुनवाई हुई। राज्य सरकार की ओर से आज 18 प्लस वालों को वैक्सीनेशन के लिए नए फार्मूले के साथ उपस्थित होना था लेकिन उसकी ओर से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता वेंकट सुब्रमणियम ने बताया कि इस संबंध में मुख्य सचिव स्तर पर गठित की गई समिति की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। साथ ही अनुरोध किया कि उन्हें पूर्ववत अंत्योदय श्रेणी के लोगों के लिए टीकाकरण जारी रखने की अनुमति दी जाए। इस पर कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उनके पास सरकार के आदेश की कोई कॉपी तो नहीं है लेकिन अखबारों से मालूम हो रहा है कि 18 प्लस का टीकाकरण रोक दिया गया है यह काम बिना देरी किये फिर से तत्काल शुरू किया जाए। इसमें तीन श्रेणियों एपीएल, बीपीएल तथा अन्त्योदय कार्ड धारकों के लिये 33-33 प्रतिशत का अनुपात तय किया जाये।
दूसरी ओर हस्तक्षेप याचिकाओं पर अनेक अधिवक्ताओं ने अपना पक्ष रखा। अधिवक्ता संदीप दुबे और पलाश तिवारी ने इंडिया टुडे मैगजीन और सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों को प्रस्तुत करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में न केवल 18 प्लस वालों के लिए बल्कि 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लिए भी वैक्सीन देने की फिलहाल केंद्र सरकार की कोई योजना नहीं है। वैक्सीन आबंटित करने के लिये बनाई गई राज्यों की सूची से छत्तीसगढ़ गायब है। इस पर सहायक सॉलिसीटर जनरल ने केंद्र की ओर से दावा किया की वैक्सीन की आपूर्ति की जाएगी। यह दावा भी किया गया कि 18 प्लस वालों को वैक्सीन केंद्र सरकार ने करीब डेढ़ लाख डोज उपलब्ध कराए हैं। इस पर राज्य सरकार की ओर से आपत्ति व्यक्त करते हुए बताया गया कि यह केन्द्र ने नहीं दिया, उन्होंने बायोटेक से खरीदा है।
मामले की सुनवाई अगले हफ्ते होगी, जिसकी तारीख कोर्ट तय करेगी। कोर्ट ने यह भी कहा है कि महामारी और वैक्सीनेशन के संबंध में अदालत में 80 से अधिक हस्तक्षेप याचिकाएं दायर हो चुकी हैं अब इस संबंध में अन्य कोई याचिका नहीं ली जाएगी।