बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने आज उच्च न्यायिक सेवा के 79 जजों का एक साथ तबादला किया है।
बिलासपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार वर्मा का इसी पद पर रायपुर तबादला किया गया है। सुषमा सावंत जिला एवं सत्र न्यायाधीश महासमुंद को बिलासपुर में इसी पद पर स्थानांतरित किया गया है।
बलराम प्रसाद वर्मा जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंबिकापुर को इसी पद पर कोरबा स्थानांतरित किया गया है।
कोरबा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश बिहारी घोरे का इसी पद पर अंबिकापुर तबादला किया गया है।
कवर्धा के जिला फैमिली कोर्ट न्यायाधीश जयदीप विजय निंबोरकर का बेमेतरा जिले में जिला न्यायाधीश और सत्र न्यायाधीश पद पर तबादला किया गया है।
जशपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश भीष्म प्रसाद पांडे को जशपुर से महासमुंद इसी पद पर स्थानांतरित किया गया है।
सिराजुद्दीन कुरेशी फैमिली कोर्ट धमतरी के जज का तबादला जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद पर बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में किया गया है।
बेमेतरा कुटुम्ब न्यायालय की जज अनिता डहरिया का स्थानांतरण जशपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर किया गया है।
बिलासपुर के प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश खिलावन राम रागिरी को जांजगीर-चांपा जिले में विशेष जज एससी एसटी एक्ट भेजा गया है।
जगदलपुर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवेंद्र नाथ भगत को सरगुजा में एससी एसटी एक्ट का स्पेशल जज स्थानांतरित किया गया है।
रायपुर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश और फास्ट ट्रेक स्पेशल कोर्ट के न्यायाधीश राजीव कुमार को कोरबा में एससी एसटी एक्ट के स्पेशल जज पद पर स्थानांतरित किया गया है।
कोरबा के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवीण कुमार प्रधान को जगदलपुर का विशेष जज एससी एसटी एक्ट तबादला किया गया है।
जगदलपुर स्थायी लोक अदालत के चेयरमैन शैलेश कुमार तिवारी को को विशेष जज एसटीएससी कोर्ट दुर्ग में स्थानांतरित किया गया है।
बिलासपुर की द्वितीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश संघरत्न भटपहरी का बिलासपुर में ही एससीएसटी कोर्ट के स्पेशल जज पद पर स्थानांतरण किया गया है।
राजनांदगांव कुटुंब न्यायालय की जज डॉक्टर प्रज्ञा पचौरी को दुर्ग में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।
कुटुंब न्यायालय महासमुंद की जज सत्यभामा दुबे को राजनांदगांव में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
राजनांदगांव के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह राजपूत को रायगढ़ में इसी पद पर स्थानांतरित किया गया है।
बलौदा बाजार के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रफुल्ल कुमार सोनवानी को इसी पद पर बलरामपुर रामानुजगंज जिले में स्थानांतरित किया गया है।
रायपुर के लीलाधर सारथी प्राधिकृत अधिकारी वक्फ बोर्ड को महासमुंद में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद पर भेजा गया है।
रामानुजगंज के अतिरिक्त एवं जिला सत्र न्यायाधीश ऋषि कुमार बर्मन को इसी पद पर बलौदा बाजार स्थानांतरित किया गया है।
सूरजपुर के तृतीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश संग पुष्पा भटपहरी कोरबा में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद पर स्थानांतरित की गई हैं।
रायपुर प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय के जज सुरेश जून को जांजगीर का अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।
मुंगेली की अतिरिक्त एवं सत्र न्यायाधीश नीलिमा सिंह बघेल को प्रथम अतिरिक्त एवं सत्र न्यायाधीश पद पर सरगुजा स्थानांतरित किया गया है।
सारंगढ़ के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुखी राम देवांगन को प्रथम श्रेणी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बस्तर स्थानांतरित किया गया है।
बिलासपुर के संजीव कुमार तामक, तृतीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश को बिलासपुर में ही अतिरिक्त प्रथम श्रेणी जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद पर नियुक्ति दी गई है।
मुंगेली के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश और फास्ट ट्रेक स्पेशल कोर्ट के न्यायाधीश प्रबोध टोप्पो को मुंगेली में ही प्रथम श्रेणी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद पर स्थानांतरित किया गया है। दुर्ग की सुभ्रा पचौरी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश और फास्टट्रैक स्पेशल कोर्ट को इसी पद पर रायपुर स्थानांतरित किया गया है। साथ में उन्हें पॉक्सो सुनवाई का प्रभार दिया गया है।
राजनांदगांव के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेख अशरफ का इसी पद पर बलौदा बाजार स्थानांतरण किया गया है।
बिलासपुर की पंचम श्रेणी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजू राउतराई का सूरजपुर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा फास्ट ट्रेक स्पेशल कोर्ट पर तबादला किया गया है।
दुर्ग जिले के एसटी एससी कोर्ट के विशेष जज हरीश कुमार अवस्थी का सारंगढ़ में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद पर स्थानांतरण किया गया है।
रायपुर के यशवंत कुमार सारथी उप सचिव छत्तीसगढ़ लोक आयोग को सक्ती में प्रथम श्रेणी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।
रायपुर के अष्टम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार वर्मा का सूरजपुर में तृतीय जिला एवं सत्र जज के रूप में तबादला किया गया है।
दुर्ग के प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र जज अजीत कुमार राजभानु को कुनकुरी जशपुर में तृतीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद पर स्थानांतरित किया गया है।
कटघोरा के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रशांत पाराशर का रायपुर में पंचम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद पर स्थानांतरण किया गया है।
दुर्ग के प्रथम अतिरिक्त प्रिंसिपल जज कुटुम्ब न्यायालय यशवंत वासनिकर का रायपुर में ग्यारहवें अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद पर स्थानांतरण किया गया है।
जांजगीर की प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कीर्ति लकड़ा का फास्ट ट्रैक की जिम्मेदारी के साथ इसी पद पर बलौदा बाजार तबादला किया गया है।
दुर्ग के तृतीय अतिरिक्त प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट निरंजन लाल चौहान बलोदा बाजार जिले में द्वितीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगे।
बलोदा बाजार की तृतीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश उषा गेंदले बिलासपुर में इसी पद पर साथ ही द्वितीय फास्ट ट्रेक स्पेशल कोर्ट में स्थानांतरित की गई है।
अंबिकापुर की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनीता टोप्पो धमतरी में इसी पद पर स्थानांतरित की गई हैं
मनेंद्रगढ़ के प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुरुषोत्तम सिंह मरकाम मुंगेली में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा फास्ट ट्रेक स्पेशल कोर्ट स्थानांतरित किए गए हैं।
दुर्ग के दीपक कुमार देश हरे श्रम न्यायालय बलौदाबाजार में तृतीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्थानांतरित किए गए हैं।
महासमुंद की निधि शर्मा तिवारी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश को जगदलपुर में तृतीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्थानांतरित किया गया है।
दुर्ग के अष्टम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक कुमार गुप्ता को द्वितीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजनांदगांव स्थानांतरित किया गया है।
बिलासपुर के अतिरिक्त संचालक राज्य न्यायिक अकादमी को रायपुर में चतुर्थ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
रायपुर के राकेश कुमार वर्मा प्रथम अतिरिक्त न्यायाधीश को दुर्ग में द्वितीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
बिलासपुर के हाई कोर्ट विधिक सेवा समिति के सचिव भानु प्रताप सिंह त्यागी को दुर्ग में अष्टम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्थानांतरित किया गया है।
दुर्ग की द्वितीय अतिक्ति प्रिंसिपल जज कुटुम्ब न्यायालय को दुर्ग में तृतीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा फास्ट ट्रैक कोर्ट पॉक्सो एक्ट की नई जिम्मेदारी दी गई है।
कुनकुरी के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद प्रकाश वारिया को दुर्ग में सप्तम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश का दायित्व मिला है।
राजनांदगांव के श्रम न्यायालय के जज श्रीकांत श्रीवास को रायपुर अष्टम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया है।
रायपुर के चतुर्थ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक कुमार वर्मा को दुर्ग में चतुर्थ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्थानांतरित किया गया है।
दुर्ग के विजय कुमार साहू सष्ठम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश का धमतरी में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद पर स्थानांतरण किया गया है।
जगदलपुर से सतीश कुमार जायसवाल द्वितीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय का दुर्ग में तृतीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद पर स्थानांतरण किया गया है।
रायपुर की पूजा जायसवाल अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय फास्ट ट्रैक कोर्ट का सरगुजा में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय साथ में फास्ट ट्रैक कोर्ट पर स्थानांतरण किया गया है।
दुर्ग के सप्तम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय महा मधुसूदन चंद्राकर का बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में द्वितीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के नियुक्ति दी गई है।
सूरजपुर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा फास्ट ट्रेक स्पेशल कोर्ट के जज कमलेश जगदल्ला का पंचम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में रायगढ़ स्थानांतरण किया गया है।
बिलासपुर के किरण कुमार जांगड़े अष्टम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश का रायगढ़ में वित्तीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में स्थानांतरण किया गया है।
बलौदा बाजार के श्यामसुंदर कश्यप श्रम न्यायालय के जज का रायपुर में 13वें अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय के जज के रूप में ट्रांसफर किया गया है।
बालौद कुटुंब न्यायालय के मुकेश कुमार पात्रे को बालोद में ही अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा फास्टट्रैक की स्पेशल कोर्ट की नई जिम्मेदारी दी गई है।
पंचम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर को दुर्ग में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ ही फास्ट ट्रैक कोर्ट स्पेशल कोर्ट पोक्सो एक्ट की जिम्मेदारी दी गई है।
बिलासपुर की द्वितीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगिता विनय वासनिक को महासमुंद में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट की जिम्मेदारी दी गई है।
कांकेर के अतिरिक्त एवं सत्र न्यायालय जज प्रशांत कुमार शिवहरे को बिलासपुर में अष्टम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय के जज के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
रायगढ़ की अतिरिक्त पंचम जिला एवं सेशन कोर्ट न्यायाधीश आदित्य जोशी छठवें अतिरिक्त एवं सत्र न्यायालय दुर्ग में छठवें अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाए गए हैं।
रामानुजगंज के शैलेश अच्युत पटवर्धन द्वितीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश को बिलासपुर में द्वितीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्थानांतरित किया गया है।
रायपुर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद प्रकाश दीक्षित को कोरिया बैकुंठपुर जिले के मनेंद्रगढ़ में प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
जगदलपुर के अच्छे लाल कोची, तृतीय अतिरिक्त न्यायाधीश सेशन कोर्ट को रायगढ़ में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्थानांतरित किया गया है।
अंबिकापुर की किरण त्रिपाठी पंचम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश को बलौदा बाजार जिले के भाटापारा में चतुर्थ अतिरिक्त न्यायाधीश पर स्थानांतरित किया गया है।
दुर्ग की स्मिता राणावत अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय फास्टट्रैक की स्पेशल कोर्ट का बिलासपुर पंचम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय के जज के रूप में तबादला किया गया है। अंबिकापुर के अमित राठौर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश का फास्ट ट्रेक स्पेशल कोर्ट के साथ रायपुर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश का तबादला किया गया है।
अंबिकापुर की किरण थवाईत, श्रम न्यायालय का सरगुजा में ही तृतीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद पर स्थानांतरण किया गया है।
रायपुर के 11वें अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुमीत कपूर का बिलासपुर में तृतीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में स्थानांतरण किया गया है।
जगदलपुर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभिषेक शर्मा का स्थानांतरण राजनांदगांव में इसी पद पर फास्ट ट्रैक कोर्ट की जिम्मेदारी के साथ किया गया है।
रायपुर श्रम न्यायालय कोर्ट एक से ओम प्रकाश जायसवाल का अंबिकापुर में पंचम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में तबादला किया गया है।
बिलासपुर के गणेश राम पटेल श्रम न्यायालय जज का बिलासपुर में चतुर्थ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में स्थानांतरण किया गया है।