रायगढ़ । जिले के कोतरा रोड थाना इलाके में बुधवार सुबह एक बड़ी घटना हो गई. यहां कोसमनारा सत्यनारायण बाबा धाम तिराहे के पास 14 चक्का ट्रक ने मोटरसाइकिल को पीछे से ठोकर मार दी. हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची फिर घंटों मशक्कत के बाद लोगों को समझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया.जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाना क्षेत्र ग्राम उर्दना डिपा पारा रहवासी जयसिंह अपनी मां सुंदरी एक्का को बाइक पर लेकर अपने पुश्तैनी घर बालपुर जा रहे थे. इस बीच करीब 9 बजे दोनों चंदेली के पार पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. हादसा इतना भयानक था कि ट्रक के सामने के हिस्से में बाइक फंस गया था और ट्रक चालक ने बाइक को लगभग 70 मीटर घसीट दिया था.इस दर्दनाक हादसे में मां बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही दुर्घटना के बाद लोगों की चीख पुकार सुनकर वाहन चालक ने ट्रक को रोककर मौके से फरार हो गया. बहरहाल कोतरारोड पुलिस जयसिंह पिता जेठू एक्का उम्र 40 वर्ष, सुंदरी एक्का पति उम्र स्व जेठू एक्का 70 वर्ष के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मेकाहारा अस्पताल भेजा है.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here