आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के चपोरा में आज सुबह एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया, जिसे पुलिस ने समझाइश देकर समाप्त कराया।

मिली जानकारी के मुताबिक चपोरा का संतोष जायसवाल करीब 9 बजे अपनी बाइक में पेट्रोल भराने के लिए घर से निकला था। पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने इसी दौरान उसे अपनी चपेट में ले लिया। वह बाइक सहित ट्रक के नीचे आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया। मौके पर भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने मुआवजा देने तथा तेज रफ्तार भारी वाहनों पर रोक लगाने की मांग पर चक्काजाम कर दिया। इसके चलते बिलासपुर-पेंड्रारोड मार्ग करीब दो घंटे तक बंद रहा। पुलिस के समझाने पर ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया। फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here