बिलासपुर। आयुष एसोसियेशन और बिलासपुर होम्योपैथ एसोसियेशन की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 800 पदों पर भर्ती के लिये जारी विज्ञापन पर रोक लगा दी है।
केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी का पद सृजित किया है। इनमें 800 पदों पर भर्ती के लिये जारी विज्ञापन में आयुष पद्धति से स्नातक डिग्री प्राप्त करने वालों की भी नियुक्ति करने का प्रावधान है, किन्तु राज्य शासन द्वारा जारी विज्ञापन में उन्हंा अवसर नहीं दिया गया।

पूर्व में इस याचिका पर सुनवाई के बाद बीते 13 अगस्त को विज्ञापन निरस्त करने का आदेश दिया गया। इस आदेश के विरुद्ध राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से डिविजन बेंच में अपील की गई पर तत्काल बाद अपील वापस लेते हुए नया विज्ञापन जारी कर दिया गया, जिसमें पूर्व के समान ही प्रावधान थे और आयुष चिकित्सकों को फिर से वंचित कर दिया गया था। इसके खिलाफ हाईकोर्ट में फिर से याचिका दायर की गई थी। 3 नवंबर कोर्ट ने इस सम्बन्ध में जारी याचिकाओं पर फैसला सुनाया। अब 800 पदों पर भर्ती के लिये नये सिरे से प्रक्रिया शुरू होगी जिसमें आयुष चिकित्सकों के भी आवेदन लिये जायेंगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here