बिलासपुर। कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा नेताओें द्वारा जवानों की शहादत का राजनीतिकरण गंभीर चिंता का विषय और दुखद है। शहादत और देशभक्ति राजनैतिक लक्ष्यों की इच्छापूर्ति का स्थान नहीं ले सकती।
राजनाथ सिंह के बयान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, एवं प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने भारतीय वायुसेना के आतंकवादी ठिकाने पर किए गए हमले की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक -एक देशवासी सेना के साथ खड़ा है ।भारत की तीनों सेनाओें की साहस और बहादुरी बेमिसाल है। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने पाक के भीतर घुसकर कार्रवाई की उससे देशवासियों का मनोबल बढ़ा है। आतंकियों का पनाहगाह पाकिस्तान विश्व में बेनकाब हो गया है। साबित हो गया है कि आतंकवादी बनाने की फैक्ट्री पाकिस्तान में ही है। भारतीय सेना देश के एक अरब 33 करोड़ जनता की ताकत है। कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली हर कार्रवाई में सशस्त्रबलों और सेना के साथ खड़ी है। लेकिन देश की सुरक्षा में लगे सेंध के बाद भारतीय सेना के द्वारा की गई कार्रवाई की आड़ में भाजपा सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने में जुटी हुई है। बिलासपुर में जिस तरह भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने सेना के कारनामों को सलाम करने की जगह अपनी पीठ थप-थपाई वह उनकी मानसिकता को दर्शाता है |