रक्षा मंत्री से भूमि हस्तांतरण पर हुई चर्चा, रायपुर के इंडस्ट्रियल पार्क विकास पर भी हुई बातचीत
बिलासपुर। बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट, चकरभाठा (बिलासपुर) के विस्तार कार्य को लेकर छत्तीसगढ़ में नई उम्मीदें जगी हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर एयरपोर्ट विस्तार से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री और बिलासपुर के सांसद तोखन साहू भी उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्यमंत्री साय और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने रक्षा मंत्रालय के अधीन लगभग 100 एकड़ भूमि राज्य सरकार को हस्तांतरित करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि भूमि उपलब्ध होते ही एयरपोर्ट विस्तार का कार्य प्राथमिकता से शुरू किया जाएगा। इससे बिलासपुर और आसपास के क्षेत्रों में हवाई संपर्क, व्यापारिक गतिविधियों और औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी।
एयरपोर्ट का विस्तारीकरण क्षेत्र के रणनीतिक महत्व को देखते हुए अत्यंत आवश्यक बताया गया। राज्य के मध्य भाग में स्थित होने के कारण यह स्थान लॉजिस्टिक और निवेश दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
बैठक में एयरपोर्ट परिसर के पास ‘इंडस्ट्रियल पार्क’ विकसित करने पर भी सार्थक चर्चा हुई। इस पहल से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और उद्योगों को बेहतर कनेक्टिविटी एवं बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी।