देवघर। झारखंड के देवघर जिले में आज सुबह-सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया मोड़ के पास गोड्डा-देवघर मुख्य मार्ग पर कांवड़ियों से भरी एक बस की गैस सिलेंडर लदे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम 18 कांवड़ियों की मौत की खबर है, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

सुबह-सुबह हुआ हादसा

यह हादसा सुबह करीब 5:30 से 7:15 बजे के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि बिहार से कांवड़ियों को लेकर आ रही बस देवघर से बासुकीनाथ जा रही थी। रास्ते में जमुनिया चौक के पास यह बस एक एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बस चालक सहित कई कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को देवघर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

NDRF और पुलिस बचाव में जुटी

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए कई एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

सांसद दुबे ने जताया शोक

स्थानीय बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा, “श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान हुए इस हादसे में कई श्रद्धालुओं की जान गई। बाबा बैद्यनाथ उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें।”

सावन मेले का माहौल

यह हादसा ऐसे समय में हुआ है, जब सावन के महीने में देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रावणी मेला चल रहा है। इस दौरान बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, और पश्चिम बंगाल से लाखों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए आते हैं। हादसे के बाद इलाके में मातम का माहौल है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here