-प्राण चड्ढा, वरिष्ठ पत्रकार

बिलासपुर जिले में एक माह में 70 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई है।  वह भी तब पीछे दिनों एसपी प्रशांत अग्रवाल ने साइबर क्राइम के खिलाफ जागृति के लिए जोरदार जमीनी अभियान चलाया था। 13 अक्टूबर को अख़बारों में छपा कि गुम हो गए पुराने एटीएम कार्ड से रिटायर्ड शिक्षक के खाते से आठ लाख रुपये निकल लिए गए। ठगी के शिकार लोगों में ज्यादातर बुजुर्ग हैं जो रिटायरमेंट या पेंशन की बड़ी रकम अपने खाते में रखते हैं। महिलायें भी इन ठगों के निशाने में होती हैं।

कैशलेस के लिए प्रधानमंत्री मोदी का ऑनलाइन का आह्वान औंधे मुंह गिरा है। एक तो मंदी  का दौर, कोरोना से निपटने के बचा रखी रकम छोटी सी चूक की वजह से खाली हो रही है। अखबार में रोज प्रकाशित हो रहा है कि किस तरह खाते से रकम निकाली गई लेकिन फिर उसी या उससे मिलती-जुलती वारदात फिर हो रही है। ये अपराधी अक्सर पकड़े नहीं जाते।

बैंक में सेविंग में लाखों रुपये न रखकर एफडी बनवा कर रखें, वहां ब्याज भी ज्यादा मिलेगा। पासवर्ड जटिल बनाये, उसे लिख कर सुरक्षित रखें, समय समय पर बदलते रहें।

सजग रहे, अपने खाते की जानकारी, एटीएम कार्ड की जानकारी, पासवर्ड,किसी की को नहीं दें। धन कमाने के लालच में न फंसें। ऐसी ठगी से बचाव के लिए नित्य जानकारी आ रही है। अपडेट और सतर्क रहें। फेसबुक में मेसेंजर से कोई मित्र पैसा उधार या मदद मांग रहा है तो उसे फोन से बात करने के लिए कहें, परख लें। वैसे कोई किसी से पैसे नहीं इस तरह मांगता।

सतर्क रहें। कोई लालच के जाल में नहीं फंसे, नित्य जानकारी का कोश बढ़ाएं।

गूगल और न्यूज पोर्टल पर ठगी के कुछ तरीके इस प्रकार बताये गये हैं-

-अधिकारी बनकर एटीएम की गोपनीय जानकारी पूछकर ऑनलाइन ठगी करना

-एटीएम कार्ड धोखे बदलकर ठगी।

-एलआईसी अधिकारी या इंश्योरेंस कंपनी का अधिकारी बनकर ठगी।

-फेसबुक फ्रेंड बनकर गिफ्ट देने और उसे छुड़ाने के नाम पर पैसा लेना।

-नौकरी लगाने के नाम ठगी।

-सिमकार्ड अपडेट करने के बहाने ठगी।

-ऑनलाइन शॉपिंग में डिस्काउंट के बहाने ठगी।

-जेवर चमकाने के नाम पर महिलाओं से ठगी।

-रास्ते में हत्या-लूट होने का डर दिखाकर ठगी।

-नोटों का बंडल गिराकर ध्यान भटकाना।

-फर्जी ईमेल के माध्यम से ठगी।

-डेबिट-क्रेडिट कार्ड रिचार्ज पाइंट से रिवार्ड का झांसा देकर ठगी।

-मोबाइल मैसेज सर्विस के माध्यम से ठगी।

-विदेश भेजने के नाम पर ठगी।

-मेट्रीमोनियल वेबसाइट के माध्यम से संपर्क करके शादी का झांसा देकर पैसे की वसूली

-फर्जी आयकर अधिकारी बनकर ठगी।

-बीमारी, समस्याओं के निराकरण का झांसा देने वाले बाबा।

-रास्ते में ऑयल गिराकर ठगी करना।

-टीवी में चेहरा पहचानो का विज्ञापन दिखाकर ठगी

-मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर ठगी।

-जमा धन कम अवधि में दूना का लाभ का धोखा।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here