बिलासपुर/मथुरा। जांजगीर की एक नाबालिग को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग मथुरा यूपी की टीम ने एक घर से बरामद किया है। लड़की ने चाइल्ड लाइन में फोन कर सहायता मांगी थी और बताया कि एक महिला ने उसे बिलासपुर में रुपये लेकर जबरन शादी करा दी है। शादी के बाद उसे मथुरा में बंधक बनाकर रखा गया है। शादी कराने वाली महिला बिलासपुर की रहने वाली है।

मथुरा में चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर एक लड़की ने फोन कर बताया कि वह जांजगीर छत्तीसगढ़ की रहने वाली है, उसकी यहां जबरन शादी कर बंधक बनाकर रखा गया है। पुलिस ने एंटी ह्यूमन च्रैफिक यूनिट और चाइल्ड लाइन की टीम ने थाना क्षेत्र के कन्न वाला चौक में एक घर पर छापा मारा। वहां से जांजगीर की नाबालिग लड़की को टीम ने छुड़ा लिया। पुलिस को मालूम हुआ कि इस परिवार ने अपने मोहल्ले के रहने वाले केशरिया नाम के व्यक्ति से संपर्क किया। केशरिया ने बांदा जिले में स्थित ससुराल में लड़की देखने के लिये कहा। ससुराल में केसरिया के भतीजे ने बिलासपुर में एक दलाल मंजू तिवारी से संपर्क किया। बिलासपुर की महिला ने इस शादी के लिये 50 हजार रुपये नगद और 32 हजार रुपये फोन पे के जरिये ऑनलाइन पैसे लिये।

बालिका ने बताया कि वह जांजगीर से बिलासपुर अपनी एक मित्र से मिलने के लिये आई थी। इसी दौरान मंजू तिवारी से उसकी मुलाकात हुई। उसने अपनी उसे अपने घर में बीमारी का बहाना बनाकर रख लिया। इसके बाद 11 सितंबर को मथुरा से आये लोगों के साथ बंधक बनाकर शादी करा दी।

पुलिस ने बालिका के मथुरा की बाल कल्याण समिति को प्रस्तुत किया। इसके बाद उसे एक संरक्षण गृह में रखा गया है। इसके बाद जांजगीर में बालिका के परिजनों से संपर्क किया गया। परिजनों ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी के गायब होने की शिकायत पुलिस को की थी। पुलिस ने मथुरा में आरोपियों को हिरासत में लिया है, साथ ही अन्य आरोपियों के संबंध में बिलासपुर तथा जांजगीर पुलिस को सूचित किया गया है।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here