एसपी से शिकायत के बाद चकरभाठा पुलिस ने दर्ज किया आरोपी पति पर उकसाने का अपराध
बिलासपुर। नाबालिग से बलात्कार के बाद आरोपी के साथ पुलिस ने उससे शादी कराके समझौता कर लिया। उसके बाद आरोपी का दूसरी लड़की से अफेयर हो गया और वह पत्नी को प्रताड़ित करने लगा। इससे त्रस्त होकर युवती ने आत्महत्या कर ली। अब आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
चकरभाठा क्षेत्र के अचानकपुर में 18 साल की मनीषा साहू ने अपने ससुराल में 12 अप्रैल को आत्महत्या कर ली थी। इसके कुछ देर पहले ही उसने अपने भाई को फोन करके रोते हुए बताया था कि पति ललित साहू उसके साथ मारपीट कर रहा है। परिजनों ने इसकी जानकारी थाने जाकर पुलिस को दी लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके कुछ दो दिन बाद उनके पास खबर आई कि मनीषा ने फांसी लगा ली है। उन्होंने ससुराल जाकर देखा तो बेटी बिस्तर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पड़ी थी। उन्हें आशंका है कि बेटी की हत्या की गई है। परिजनों ने पुलिस को प्रताड़ना की बात बताई थी लेकिन इसके बावजूद उसने पति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। परिजनों ने मदद के लिए अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता प्रियंका शुक्ला को फोन किया। उन्होंने पीड़ित परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और न्याय दिलाने के लिए अविलंब एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
मंगलवार को इस मामले में पुलिस ने केवल धारा 304 आईपीसी के तहत, यानि आत्महत्या के लिए उकसाने का अपराध दर्ज किया है, जबकि पीड़ित परिवार ने बताया है कि आरोपी ने 17 साल की उम्र में मृतका से बलात्कार किया था। उसके खिलाफ जब पॉक्सो एक्ट और रेप की रिपोर्ट दर्ज कराने वे पुलिस के पास गए तो ग्राम के सरपंच और पुलिस ने दबाव डालकर इस शर्त पर समझौता करा दिया कि वह पीड़ित लड़की से शादी कर लेगा। आरोपी ने शादी कर ली लेकिन उसे वह लगातार प्रताड़ित करने लगा। उसका किसी दूसरी लड़की से अफेयर भी चल रहा था। आए दिन मारपीट से तंग आकर मनीषा साहू ने अपनी जान दे दी। वह चार माह की गर्भवती भी थी।