रायपुर। छत्तीसगढ़ को उसका 12वां मुख्य सचिव मिलने जा रहा है। 1994 बैच के आईएएस अधिकारी विकास शील जल्द ही इस पद का कार्यभार संभालेंगे। वे अमिताभ जैन की जगह लेंगे जिनके सेवाकाल का तीन माह का विस्तार 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने 12 सितंबर को उनका रिकॉल आदेश जारी किया था। इसके तुरंत बाद एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी), मनीला में जहां वे एडवाइजर के रूप में कार्यरत थे, वहां से उन्हें औपचारिक रूप से मुक्त कर दिया गया। अगले ही दिन उनका विदाई कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। अब उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में वे रायपुर लौट आएंगे और नियुक्ति का औपचारिक आदेश जारी होगा।
शील की पत्नी और 1994 बैच की ही आईएएस अधिकारी निधि छिब्बर को हाल ही में नीति आयोग में पदस्थ किया गया है। इससे यह प्रशासनिक जोड़ी दिल्ली और रायपुर से अपनी भूमिकाएं निभाएगी।
विकास शील की नियुक्ति को सरकार की प्राथमिकता माना जा रहा है, क्योंकि राज्य अपने रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है और इस समय प्रशासनिक स्तर पर मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता है। खासकर रायपुर में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने जा रही है और बस्तर में औद्योगिक निवेश तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में विभागों के बीच तालमेल के लिए अनुभवी नेतृत्व जरूरी है।
शील का प्रशासनिक सफर काफी विविध रहा है। उन्होंने कोरिया, बिलासपुर और रायपुर में कलेक्टर के रूप में काम किया। राज्य सचिवालय में शिक्षा, खाद्य, सामान्य प्रशासन और स्वास्थ्य जैसे अहम विभागों की जिम्मेदारी निभाई। केंद्र में रहते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में महामारी प्रबंधन में अहम भूमिका निभाई और जल शक्ति मंत्रालय में जल जीवन मिशन के मिशन निदेशक के तौर पर देश के सबसे बड़े ग्रामीण जल आपूर्ति कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। जनवरी 2024 में वे तीन साल की प्रतिनियुक्ति पर मनीला गए थे, लेकिन महज नौ महीने में ही उन्हें राज्य सरकार ने वापस बुला लिया।
1969 में जन्मे विकास शील इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक और परास्नातक हैं। 1994 में आईएएस सेवा में शामिल होने के बाद से उन्होंने अपने काम से अलग पहचान बनाई है।