मुंगेली। कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिला चिकित्सालय परिसर में आज आईसीआईसीआई बैंक मुंगेली की ओर से 20 नग पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन कलेक्टर पीएस एल्मा को भेंट की गई। मशीन प्रदान करने के लिए कलेक्टर ने उन्हें धन्यवाद दिया। इस मौके पर जिला पंचायत के सीईओ रोहित व्यास सीएमएचओ डॉ महादेव तेदवे और आईसीआईसीआई बैंक मुंगेली ब्रांच के प्रबंधक प्रमोद पंडा उपस्थित थे। ज्ञात हो की मुंगेली जिले में अब तक 18029 मरीजों ने कोरोना के विरुद्ध जंग जीत ली है और नए मामलों में लगातार कमी आ रही है।