दीपावली पर रोशनी बरकरार रहे, इसके लिए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में विद्युत वितरण कंपनी की ओर से तैयारी की गई है। पांच दिनों के इस पर्व पर बिजली गुल होती हैतो लोग एक कॉल पर समस्या से निजात मिल सकेगा। इस दौरान अगर कर्मचारी नहीं आपकी नहीं सुनते हैं तो उन पर कार्रवाई भी होगी। इसके लिए अफसरों के नंबर भी कंपनी ने जारी किए हैं।दरअसल, विद्युत वितरण कंपनी हर साल दीपावली के पर्व पर लोगों को यह सुविधा प्रदान करती है। इसके साथ ही आपूर्ति प्रभावित न हो, इसके लिए पहले ही मरम्मत कार्य पूरे कर लिए जाते हैं। इस बार भी अफसरों को भरोसा है कि कहीं कोई दिक्कत नहीं आएगी। इसके बाद भी बिजली सप्लाई को लेकर परेशानी होती है या खराबी आती है तो गुरुवार से तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों से संपर्क किया जा सकता है।
अधिकारियों को इन नंबरों पर करें काल
बिजली कंपनी की ओर से अफसरों के नाम और मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं ताकि उपभोक्ता तत्काल सूचना दे सकें।
कर्मचारियों और अफसरों को बिजली निर्बाध आपूर्ति की हिदायत
इनके बावजूद भी अचानक किसी तरह की तकनीकी खराबी आ भी जाती है तो उसे तत्काल ठीक किया जाएगा। इसके लिए अलग से व्यवस्था की गई है। उपभोक्ता सीधे अधिकारियों के अलावा मैदानी अमले को मोबाइल पर सूचना दे सकते हैं। अधिकारियों के निर्देश पर अमला मौके पर पहुंचकर बिजली सुधार करेगा। अगर कर्मचारी नहीं पहुंचे तो संबंधित अधिकारी कार्रवाई करेंगे।