बिलासपुर। कोरोना वायरस से लड़ने लोगों को मास्क पहनने और वैक्सीन लगवाने के लिये जागरूक करने आईएमए ने तीन दिन तक विभिन्न खेल प्रतियोगितायें रखीं और अंतिम दिन साइकिल रैली निकाली।
सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन, आईएमए के अध्यक्ष अविजीत रायजादा सहित करीब 100 चिकित्सक इन कार्यक्रमों में शामिल हुए।
डॉ. रायजादा ने युवाओं, बुजुर्गों और स्कूली बच्चों से मास्क लगाने की अपील की और सभी पात्र लोगों को वैक्सीन लगाने कहा। उन्होंने लोगों से 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल करने में योगदान देने का आग्रह किया। सीएमएचओ ड. महाजन ने घर-घर लोगों से संपर्क कर उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करने का आह्वान किया।
इस आयोजन में डॉ. हेमंत, डॉ. देविन्दर, डॉ. भावना, डॉ. श्वेता, डॉ. संगीता जोशी, अखिलेश कुपटकर, डॉ. मूर्ति, डॉ. अशोक अग्रवाल,डॉ. राकेश साहू, डॉ. मेहता व अन्य ने योगदान दिया। ट्रैफिक एसपी रोहित बघेल व एडिशनल एसपी उमेश कश्यप भी इस मौके पर उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here