बिलासपुर। कोरोना संक्रमित 31 मरीज आज एक साथ डिस्चार्ज करने के साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या 84 रह गई है। अब तक 83 मरीज स्वस्थ अपने घरों में जा चुके हैं।
बिलासपुर जिले से आज कोरोना संक्रमण का केवल एक मामला सामने आया। संभागीय कोविड अस्पताल में भर्ती एक मरीज को आज डिस्चार्ज किया गया। रेलवे हॉस्पिटल में से आज एक साथ 30 मरीज डिस्चार्ज किये गये। यहां कोविड आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है जहां कम गंभीर मरीजों को रखा जा रहा है। ये सभी 30 मरीज सीपत और बिल्हा से हैं।
रेलवे अस्पताल से आज रात मरीजों को घर भेजने के दौरान विधायक शैलेष पांडेय व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। विधायक पांडे ने कहा कि बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम बहुत अच्छा काम कर रही है। कोरोना संक्रमित हर मरीज का गंभीरता से इलाज किया जा रहा है। आज हमें कोरोना से डरना नहीं बल्कि उससे जीतना है।