बालोद। बहन और जीजा के घर रुकी एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक सुसाइड नोट भी उसने छोड़ा है, जिसमें उसने किसी को परेशान नहीं करने की बात लिखी है। हालांकि आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है।
बालोद के डॉ. रविंद्र वर्मा पीपरखेड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ हैं। बीते 18 मई को उसकी साली साक्षी मध्यप्रदेश के अपने घर विदिशा से बालोद आई थीं और उनके सिवनी स्थित किराये के मकान में रुकी हुई थीं। घटना के समय जीजा, बहन और उनके बच्चे बाजार गए थे। वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि साक्षी ने एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने तुरंत कोतवाली थाने में इसकी खबर की। पुलिस ने पंचनामा तैयार करने के दौरान तलाशी ली तो एक सुसाइडल नोट मिला जिसमें उसने अपनी मर्जी से जान देने की बात लिखी है और कहा है कि किसी को उनकी मौत के लिए परेशान नहीं किया जाए। हालांकि पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here