बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस द्वारा ‘चेतना अभियान’ के तहत साइबर सुरक्षा पर जागरूकता बढ़ाने के लिए दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए। ये कार्यक्रम सीपत के बाल भारती स्कूल एनटीपीसी और सकरी के न्यू होराइजन डेंटल कॉलेज में आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।

सीपत में साइबर की पाठशाला: सीपत के बाल भारती स्कूल एनटीपीसी में आयोजित साइबर की पाठशाला में करीब 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने छात्रों को बढ़ते साइबर अपराधों और उनसे बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को मोबाइल फोन से होने वाले साइबर अपराधों के प्रति सतर्क किया और नवीन कानूनों के संबंध में भी जागरूक किया। छात्रों ने इस सत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पुलिस अधीक्षक से कई सवाल पूछे, जिनका उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा ने पीपीटी के माध्यम से साइबर अपराधों के प्रकार और उनसे बचाव के तरीकों के बारे में बताया। उन्होंने अपराध होने पर संपर्क किए जाने वाले टोल फ्री नंबर और वेबसाइट की जानकारी दी और सोशल मीडिया के उपयोग में बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया।

कार्यक्रम में एनटीपीसी सीपत के सीजीएम विजय कृष्ण पांडेय, एचआर एचओडी  जयप्रकाश सत्यकाम, ब्रह्माकुमारी बिलासपुर की अध्यक्ष स्वाती दीदी, लायंस क्लब एंबेसडर श्री कमल छाबरा, बाल भारती पब्लिक स्कूल के प्राचार्य  शलभ निगम और थाना प्रभारी सीपत निलेष पाण्डेय सहित अन्य स्टाफ उपस्थित थे।

सकरी में साइबर की पाठशाला: सकरी के न्यू होराइजन डेंटल कॉलेज में आयोजित साइबर की पाठशाला में मेडिकल छात्रों और फैकल्टी को साइबर अपराधों से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह और नगर पुलिस अधीक्षक उमेश गुप्ता ने छात्रों को साइबर अपराधों की सूक्ष्म जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को चेताया कि वे किसी अनजान व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दें, मोबाइल में आए किसी भी संदिग्ध लिंक को न खोलें और ओटीपी को किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा न करें।

इस कार्यक्रम में डेंटल कॉलेज के डीन राणा वर्गीस, कॉलेज परिषद के सचिव डॉ. आर के खेत्रपाल, सूर्या पुष्पा फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव शुक्ला, सदस्य टिकेश्वर साव, समस्त प्रोफेसर और मेडिकल छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। थाना प्रभारी निरीक्षक दामोदर मिश्रा और थाना सकरी स्टाफ ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। कॉलेज प्रबंधन ने बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे साइबर पाठशाला की विशेष सराहना की।

बिलासपुर पुलिस द्वारा ‘चेतना अभियान’ के तहत आयोजित इन दोनों कार्यक्रमों ने साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों और आम जनता को साइबर सुरक्षा के महत्व और इससे बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक किया गया। पुलिस और प्रशासन के इस संयुक्त प्रयास ने साइबर अपराधों के खिलाफ लड़ाई को मजबूती मिल रही है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here