बिलासपुर। शादी करने के लिए प्रेमिका ने दबाव डाला तो दूसरी लड़की से सगाई कर चुके प्रेमी ने कहा कि हम साथ नहीं जी पाएंगे, चलो साथ मर जाते हैं। उसकी बातों में आकर प्रेमिका ने जहर पी लिया, मगर इसके बाद प्रेमी वहां से भाग खड़ा हुआ। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मस्तूरी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम किरारी 22 साल की युवती की मेकहारा, रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसकी मौत जहर पीने से हुई थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उसका सुरेश साहू (26 वर्ष) नाम के युवक से प्रेम संबंध था। दोनों शादी करना चाहते थे मगर इस बीच सुरेश ने सगाई कर ली। इसका पता चलने पर दोनों के बीच वाद-विवाद हुआ। 5 अप्रैल को आरोपी सुरेश ने प्रेमिका को मिलने के लिए हाईस्कूल मस्तूरी के पास बुलाया और कहा कि हम दोनों साथ जी नहीं सकते, मर तो सकते हैं। आरोपी अपने साथ कीटनाशक दवा लेकर आया था। उसने प्रेमिका से कहा कि दोनों इसे पीकर मर जाते हैं। प्रेमिका उसकी बातों में आ गई और उसने जहर पी लिया। मगर, सुरेश ने जहर नहीं पिया और वहां से भाग गया। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को आईपीसी की धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।